हमीरपुर में 136 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव
punjabkesari.in Thursday, Jan 13, 2022 - 05:43 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव): जिला में वीरवार को 136 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें रैपिड एंटीजन टैस्ट में 67 और आरटी-पीसीआर टैस्ट में 69 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि वीरवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 610 सैंपल लिए गए, जिनमें से 67 पॉजिटिव निकले। उन्होंने बताया कि आरटी-पीसीआर टैस्ट हेतु 11 जनवरी को लिए गए सैंपल अंडर प्रौसेस थे और इनकी रिपोर्ट भी वीरवार को प्राप्त हुई। इनमें 69 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी जिलावासियों से अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए विशेष ऐहतियात बरतें। मास्क का प्रयोग करें, हाथों की स्वच्छता का ध्यान रखें तथा कहीं पर भी भीड़ इकट्ठी न करें। उन्होंने कहा कि खांसी-जुकाम और बुखार के लक्षण आने पर अपने आपको परिवार से अलग कर लें तथा अपना कोरोना टैस्ट अवश्य करवाएं। अगर किसी व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो वह अपने प्राथमिक संपर्क में आए अन्य सभी लोगों को भी टैस्ट करवाने के लिए प्रेरित करे। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी लोगों का सहयोग बहुत जरूरी है। अगर सभी लोग सावधानी बरतेंगे और जिम्मेदार नागरिक के रूप में सहयोग करेंगे तो कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

क्या आप भी थूक लगाकर गिनते हैं पैसे तो...

ससंद ने सर्वसम्मति से ब्रिजेट ब्रिंक को यूक्रेन की नयी अमेरिकी राजदूत चुना

मिस्त्री को टाटा संस में प्रमुख के पद से हटाने के फैसले की समीक्षा की मांग वाली याचिका खारिज

पाकिस्तान को अवैध रूप से कंप्यूटर के उपकरण निर्यात करने के मामले में शिकागो के एक उद्योगपति को जेल