हिमाचल में कोरोना से 13 लोगों की मौत, 398 नए पॉजिटिव केस

Sunday, Nov 15, 2020 - 10:43 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में रविवार को कोरोना से 13 और लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार 4 लोगों की मौत नेरचौक मेडिकल कॉलेज मंडी, 4 की मौत टांडा मेडिकल कॉलेज, 3 की मौत आईजीएमसी शिमला व चम्बा और सोलन जिला में 1-1 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई। नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भुंतर कुल्लू की 58 वर्षीय महिला, कुल्लू जिला के ही मौहल निवासी 57 वर्षीय व्यक्ति, बल्ह के सयांजी गांव निवासी 68 वर्षीय व्यक्ति, सुंदरनगर के सोधा निवासी 42 वर्षीय महिला की मौत हुई है।

टांडा मेडिकल कॉलेज में जिला ऊना के चड़तगढ़ निवासी 68 वर्षीय व्यक्ति व ईसपुर की 68 वर्षीय महिला, जिला कांगड़ा के पालमपुर के भौरा के 60 वर्षीय व्यक्ति व फतेहपुर के पवाड़ा के 41 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। आईजीएमसी शिमला में ज्यूरी रामपुर के 72 वर्षीय, कुल्लू की रहने वाली 62 वर्षीय महिला, कुमारसैन की रहने वाली एक महिला की मौत हुई है। चम्बा जिला की राजपुरा पंचायत के सेम नाली गांव की 67 वर्षीय महिला ने डैडिकेटिड कोविड अस्पताल  डल्हौजी में दम तोड़ दिया है। इसके अलावा सोलन के एमएमयू में शिल्ली सोलन निवासी 78 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक कोरोना से 437 लोगों की मौत हो चुकी है।

प्रदेश में रविवार को कोरोना के 398 नए मामले सामने आए हैं। इनमें लाहौल-स्पीति के 122, शिमला के 89, कुल्लू के 74, कांगड़ा के 40, ऊना के 19, सोलन के 18, मंडी के 16, हमीरपुर के 9, बिलासपुर के 6, सिरमौर के 3 व चम्बा के 2 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश में आज 209 लोग ठीक हुए हैं। इनमें बिलासपुर के 22, चम्बा के 18, किन्नौर के 2, मंडी के 7, शिमला के 108, सोलन के 30, सिरमौर के 17 व ऊना के 5 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 29728 पहुंच गया है जबकि एक्टिव केस 6894 हो गए हैं।

Vijay