हिमाचल में कोरोना के 120 नए मामले, 4 संक्रमित मरीजों की मौत

Tuesday, Jan 05, 2021 - 11:29 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में दिन-प्रतिदिन कमी दर्ज की जा रही है जोकि राहत की बात है। बता दें कि प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के कुल 120 मामले सामने आए हैं। हालांकि 4 लोगों की कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार कोरोना से नेरचौक मेडिकल कॉलेज में मंडी के करसोग के जुफर चुराग निवासी 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं आईजीएमसी शिमला में ढली की 70 वर्षीय महिला व न्यू शिमला के 63 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ा है। इसके अलावा चम्बा जिला में मैहला की 60 वर्षीय महिला की मौत हुई है। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक 940 लोगों की मौत हो चुकी है।

प्रदेश में सामने आए 120 नए मामलों में कांगड़ा के 29, शिमला के 17, सोलन के 15, चम्बा के 14, मंडी के 12, सिरमौर व ऊना के 4-4, कुल्लू के 3, बिलासपुर व हमीरपुर के 2-2 व किन्नौर का 1 मामला शामिल है। वहीं मंगलवार को प्रदेश में 307 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। इनमें सबसे अधिक सोलन में 100, मंडी में 74, कांगड़ा में 39, ऊना में 22, हमीरपुर के 21, चम्बा में 15, बिलासपुर में 12,  शिमला व कुल्लू  में 6-6, सिरमौर में 5, लाहौल-स्पीति में 4 व किन्नौर में 3 लोग ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 1438 रह गई है।

Vijay