हिमाचल सरकार ने बदल डाले 12 आईपीएस अधिकारी, अब ये होंगे SP बिलासपुर

Thursday, Sep 22, 2022 - 09:21 PM (IST)

शिमला (राक्टा): प्रदेश सरकार ने 12 आईपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही सरकार ने नियुक्ति का इंतजार कर रहे आईपीएस अधिकारी प्रेम कुमार ठाकुर को आईजी आर्म्ड पुलिस एंड ट्रेनिंग (एपीटी) लगाया है। 12 आईपीएस अधिकारियों के तबादला आदेशों के तहत सरकार ने एडीसी टू गवर्नर रमन कुमार मीणा को जिला सिरमौर का एसपी लगाया है। इसके साथ ही एएसपी लाहौल-स्पीति मानव वर्मा को एसपी बिलासपुर और एएसपी जिला कांगड़ा मयंक चौधरी को एसपी जिला लाहौल-स्पीति लगाया गया है। इसी तरह कमांडैंट थर्ड आईआरबी पंडोह सौम्या सांबसिवन को एसपी पीटीसी डरोह, कमांडैंट सिक्सथ आईआरबी कोलर शुभ्रा तिवारी को एसपी एनसीबी सीआईडी, एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल को एसपी एसआईयू स्टेट विजीलैंस शिमला, कमांडैंट सैकेंड आईआरबी सकोह संजीव कुमार गांधी को कमांडैंट फर्स्ट एचपीएपी जुन्गा, एसपी पीटीसी डरोह राजेश कुमार धर्माणी को कमांडैंट सिक्सथ आईआरबी कोलर, एसपी बिलासपुर एसआर राणा को कमांडैंट सैकेंड आईआरबी सकोह, एसपी एसआईयू स्टेट विजीलैंस शिमला डाॅ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन को एआईजी हैडक्वार्टर (पीएचक्यू), कमांडैंट फर्स्ट एचपीएपी जुन्गा भगत सिंह को कमांडैंट थर्ड आईआरबी पंडोह और एएसपी शिमला अभिषेक एस. को एडीसी टू गवर्नर लगाया है। मुख्य सचिव आरडी धीमान ने इस आश्य संबंधी अधिसूचना जारी की है।  

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay