हिमाचल में कोरोना से 12 लोगों की मौत, जानिए कितने आए नए मामले

Tuesday, Jun 15, 2021 - 11:22 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना से 12 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार कांगड़ा जिले में कोरोना से ज्वाली की 35 वर्षीय महिला, अमतराड़ नगरोट बगवां की 66 वर्षीय महिला की मौत हुई है। चम्बा जिले में डियूर के 42 वर्षीय व्यक्ति व कुंडी के 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। हमीरपुर जिले में घरोट बड़सर 72 वर्षीय व्यक्ति, कुठाणा नादौन की 65 वर्षीय महिला व भोरंज मुंडखर के 80 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। मंडी जिले में महाजन बजार की 64 वर्षीय महिला की मौत हुई है। शिमला जिले में लगवाण हमीरपुर के 57 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। सोलन जिले में अर्की के 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। सिरमौर जिले में सैनवाला पांवटा साहिब की 55 वर्षीय महिला की मौत हुई है। ऊना जिले में 39 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है।

उधर, मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 332 नए मामले सामने आए हैं। नए संक्रमितों में बिलासपुर के 10, चम्बा के 40, हमीरपुर के 28, कांगड़ा के 76, कुल्लू के 22, किन्नौर के 9, लाहौल-स्पीति के 3, मंडी के 39, शिमला के 53, सिरमौर के 14, सोलन के 19 व ऊना के 19 मरीज शामिल हैं। इसके अलावा प्रदेश में एक दिन के अंदर 651 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव केसों की 4050 संख्या रह गई है।

Content Writer

Vijay