11 व 12 मई को होगा 11वीं MTB शिमला साइकिल रैली का आयोजन, 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स लेंगे हिस्सा

Friday, Apr 26, 2024 - 06:44 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): 11वीं एमटीबी शिमला साइकिल रैली 11 व 12 मई को आयोजित होगी। इस रैली में देश के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स भाग लेंगे। इस रैली का आयोजन हस्टपा द्वारा किया जाएगा। रैली की स्पर्धा शुरू होने से पहले 10 मई को प्रोलोग/राइडर्स की ओर से प्रैजैंटेशिन आयोजित होगा। इस दौरान प्रतिभागी रिज मैदान स्थित पदम कॉम्प्लैक्स, रोलर स्केटिंग रिंक, टका बैंच क्राइस्ट चर्च, आशियाना के समीप सीढ़ियों से होते हुए दौलत सिंह पार्क माल रोड होते हुए रानी झांसी पार्क, विधानसभा, एडवांस स्टडीज से होते हुए वापस माल रोड, ओक ओवर, गवर्नर हाऊस, नवबहार, संजौली होते हुए वुडविला पैलेस तक साइकिलिंग करेंगे।

इसके बाद 11 मई को स्पर्धा शिमला के रिज मैदान से शुरू होगी। पहले दिन प्रतिभागी रिज से नवबहार, संजौली, ढली, कुफरी, फागू, चायल, मुंडाघाट, ढली, संजौली, रिज होते हुए वुडविला पैलेस तक का सफर तय करेंगे। दूसरे दिन की स्पर्धा में प्रतिभागी वुडविला पैलेस, ओकओवर, रिज, विधानसभा, समरहिल, पौटर हिल्स, चायली, समरहिल, ग्लैन फॉरैस्ट, चौड़ा मैदान, सीटीओ रिज, शिमला क्लब, ओक ओवर से होते हुए वुडविला पैलेस तक जाएंगे। 2 स्टेज में आयोजित होने वाली इस रैली में प्रतिभागी 120 किलोमीटर तक का सफर तय करेंगे।

रैली में कई नामी प्रतिभागी भी लेंगे हिस्सा
रैली में कई नामी प्रतिभागी भी हिस्सा लेंगे। इसमें राष्ट्रीय चैम्पियन अक्षित गौर, युगल ठाकुर, अंकुश आर्य, गौरव नेगी, राजवीर, महिला राष्ट्रीय चैम्पियन प्रियंका मैहता, सुनिता श्रेष्ठता व दिविजा सूद आदि शामिल हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay