डेयरी फार्म का दूध पीते ही 11 साल के बच्चे की बिगड़ी तबीयत

Tuesday, Apr 30, 2019 - 11:25 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): राजधानी शिमला में एक डेयरी फार्म के दूध में भारी मात्रा में कैमिकल की मिलावट का मामला सामने आया है। छोटा शिमला में इस डेयरी फार्म का दूध पीकर एक 11 साल का बच्चा बीमार हो गया। जानकारी के अनुसार रविवार शाम को जब बच्चे को दूध पिलाया तो इसके बाद बच्चे की तबीयत खराब हो गई और उसे उल्टी व दस्त लग गए। दूध में भारी मात्रा में मिलावट होने के आरोप लगाते हुए बच्चे के पिता कमल शर्मा ने बताया कि रविवार शाम को उन्होंने एक दुकान से यह दूध खरीदा था। 

घर पहुंच कर उबालकर इसे बच्चे को पिलाया और बाकी बचे हुए दूध को बर्तन में रख दिया। रात को सोने से पहले एक बार फिर दूध गर्म करके बच्चे को पीने को दिया। उसके बाद देर रात बच्चे की तबीयत अचानक खराब हो गई। बच्चे को उल्टी व दस्त लगने शुरू हो गए। दूध के बर्तन में देखा तो दूध रबड़ की तरह जमा हुआ था, जिसे देखकर साफ पता लग रहा था कि दूध में कैमिकल की भारी मात्रा थी, जिससे बच्चा बीमार हो गया। उन्होंने जब सोमवार को बच्चे को अस्पताल में दिखाया तो डॉक्टर ने बच्चे को फूड प्वाइजनिंग बताई। कमल ने बताया कि उन्होंने डेयरी फार्म के मालिक से बात करने की कोशिश की लेकिन कर्मचारियों ने उनसे बात नहीं करवाई। उन्होंने इसकी शिकायत फूड इंस्पैक्टर शिमला को दी है।


 

Ekta