मंडी में कोरोना वायरस से 11 की मौत, 683 मामले पाजिटिव

Tuesday, May 11, 2021 - 09:18 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो) : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच नेरचौक मैडीकल कालेज में उपचाराधीन 11 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई जिनमें 8 मंडी व 3 हमीरपुर जिले के रहने वाले थे। इधर, मंगलवार को जिला में 683 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। मृृतकों में मंडी के त्रयूसल की 70 वर्षीय महिला, रामनगर की 52 वर्षीय महिला, लडभड़ोल की 68 वर्षीय महिला, प्रेसी की 72 वर्षीय महिला, हमीरपुर के समकारी का 83 वर्षीय बुजुर्ग, नौलखा का 65 वर्षीय व्यक्ति, बालकरूपी का 38 वर्षीयव्यक्ति, पंडोह बाजार की 40 वर्षीय महिला, नादौन के नागेरा का 82 वर्षीय व्यक्ति, भोरंज उपमंडल के पोटलू गांव की 88 वर्षीय महिला शामिल है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी डा. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के 683 मामले आए हैं तथा नेरचौक कोविड अस्पताल में मंडी व हमीरपुर के 11 लोगों की मौत हुई है।
यहां आए संक्रमण के नए मामले
आईआईटी मंडी में 18 प्रशिक्षु, शोधकर्ता व फैकल्टी, पधर उपमंडल के पयूंदल, कुन्नू, जमोह में 7, मंडी शहर के थनेहड़ा मोहल्ला, नेला व कोटली क्षेत्र में 10, बल्ह हलके के चलखा, पाखरी, नागचला, नेरचौक, पतरौण, चुनाहण, टिक्कर में 7, जोगिंद्रनगर के डोहग में 3, सुंदरनगर उपमंडल के भोजपुर, पुराना बाजार, बीबीएमबी कालोनी, डढयाल, सलाह, खरीहड़ी, पुंघ, डेंटल कालेज, हवाणी, जरल, मसोग, कपाही व बनायक में 38, धर्मपुर व संधोल में 7, धर्मपुर में 22, टिहरा में 3, मढ़ी में 19, मंडप व दरवाड़ में 1-1, सज्जयोपिपलू में 4, पैहड़ में 4, स्योह में 18 व परसदा हवाणी स्वास्थ्य संस्थान में आरएटी में 85 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

News Editor

Rajneesh Himalian