हिमाचल में कोरोना से 11 लोगों की मौत, पूर्व IAS अधिकारी सहित 841 नए संक्रमित मरीज

Friday, Dec 04, 2020 - 10:40 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के कारण मंडी जिला के सेवानिवृत्त एचएचएस अधिकारी सहित 11 और लोगों की मौत हो गई है। वहीं 841 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को आईजीएमसी शिमला में ननखड़ी के 75 वर्षीय व्यक्ति, भट्टाकुफर के 60 वर्षीय व्यक्ति, रोहड़ू के 77 वर्षीय व्यक्ति, मतियाना के 58 वर्षीय व्यक्ति व मंडी जिला के रहने वाले 53 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। 

वहीं मंडी जिला के नेरचौक मेडिकल कॉलेज में बंजार उपमंडल से 4 माह पहले एसडीएम पद से सेवानिवृत्त हुए मंडी जिला के पनारसा के रहने वाले 58 वर्षीय व्यक्ति, बरोट के नजदीक कहोग के रहने वाले 68 वर्षीय व्यक्ति, कुल्लू जिला के मनाली का रहने वाला 64 वर्षीय व्यक्तिकी मौत हुई है। इसके अलावा जोगिंद्रनगर उपमंडल के लडभड़ोल क्षेत्र का रहने वाला 58 वर्षीय व्यक्ति की होम आइसोलेशन में मौत हो गई। उधर, कांगड़ा जिला में 2 लोगों की मौत हुई है। दोनों मौतें टांडा मेडिकल कॉलेज में हुई हैं। इनमें से 38 वर्षीय व्यक्ति देहरा गोपीपुर का रहने वाला था, वहीं 79 वर्षीय महिला बैजनाथ के कुंचर गांव की रहने वाली है।

प्रदेश में शुक्रवार को पूर्व आईएएस अधिकारी टीजी नेगी सहित 841 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमितों में शिमला के 235, कांगड़ा के 147, मंडी के 110, सोलन के 75, बिलासपुर के 70, कुल्लू के 55, चम्बा के 41, किन्नौर के 38, हमीरपुर के 27, ऊना के 22, सिरमौर के 13 व लाहौल-स्पीति के 9 लोग शामिल है। शुक्रवार को प्रदेश में 675 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। प्रदेश अब तक कोरोना कुल मामलों की संख्या 43538 पहुंच गई है, जिनमें से 8338 मामले एक्टिव हैं।             

Vijay