हिमाचल में कोरोना से 11 लोगों की मौत, 813 नए पॉजिटिव केस

Thursday, Nov 19, 2020 - 10:43 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। वीरवार को प्रदेश में 11 और लोगों की मौत कोरोना के चलते हो गई है। इनमें से आईजीएमसी शिमला में 3, नेरचौक मेडिकल कॉलेज मंडी में 3, टांडा मेडिकल कॉलेज में 2, बिलासपुर में एक व ऊना जिला में एक मौत हुई है। इसके अलावा रामपुर के ज्यूरी में भी एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। आईजीएमसी शिमला में महासू कोटखाई की रहने वाली 36 वर्षीय महिला, बलद्वाड़ा मंडी का रहने वाला 18 वर्षीय युवक, कुपटाधार के रहने वाले 66 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है।

नेरचौक मेडिकल कॉलेज में मंडी शहर के बंगला मोहल्ले का 56 वर्षीय व्यक्ति व बिलासपुर शहर के मेन मार्कीट की रहने वाली 72 वर्षीय महिला की मौत हुई है। वहीं कुल्लू के रहने वाले एक व्यक्ति की भी नेरचौक मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई है। कांगड़ा जिला में ज्वाली के फरोट की 82 वर्षीय महिला की मेडिकल कॉलेज टांडा व नगरोटा बगवां के 82 वर्षीय व्यक्ति की कोविड केयर अस्पताल धर्मशाला में मौत हो गई है। बिलासपुर जिला में एक 95 वर्षीय महिला की कोरोना के चलते घर में ही मौत हो गई है। ऊना जिला में झलेड़ा की हिल व्यू कालोनी में रहने वाली शिक्षिका कोरोना का शिकार हुई है। मूलरूप से हरोली विस क्षेत्र के गांव कलेहड़ा की निवासी 53 वर्षीय शिक्षिका धर्मपुर स्कूल में तैनात थी।

प्रदेश में वीरवार को कोरोना के 813 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमितों में शिमला के 212, मंडी के 124, कुल्लू के 114, कांगड़ा के 95, सोलन के 73, लाहौल-स्पीति के 46, चम्बा के 43, बिलासपुर के 34, हमीरपुर के 31, ऊना के 22, सिरमौर के 13 व किन्नौर के 6 लोग शामिल हैं। इसके अलावा आज प्रदेश में 704 लोग ठीक भी हुए हैं। इनमें मंडी के 364, शिमला के 111, कुल्लू के 64, चम्बा के 50, बिलासपुर व सोलन के 28-28, कांगड़ा के 23, सिरमौर के 12, किन्नौर के 11, लाहौल-स्पीति के 8, ऊना के 4 व हमीरपुर का 1 मरीज शामिल है। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 32214 पहुंच गई है जबकि 6997 एक्टिव केस हो गए हैं।

Vijay