हिमाचल में 10वीं-12वीं की होंगी प्री बोर्ड परीक्षाएं

Wednesday, Jun 05, 2019 - 09:53 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा करवाने जा रहा है। इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। हाल ही में प्रधान शिक्षा सचिव के.के. पंत की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसको लेकर फैसला लिया गया है। इसके तहत विभाग ने बोर्ड परिक्षाओं से पूर्व प्री बोर्ड परीक्षाएं करवाने का मन बनाया है, ताकि बोर्ड परीक्षाओं में परीक्षा परिणाम बेहतर आ सके। 

बताया यह जा रहा है कि इन दोनों कक्षाओं में पहली और सैकिंड टरमीनल के अंक भी फाइनल परीक्षाओं में जोड़े जाएंगे। इसके साथ ही विभाग पहली से नौवीं और 11वीं कक्षाओं के लिए भी पूर्व असैस्मैंट शुरू कर रहा है। इन कक्षाओं के लिए भी यह असैस्मेंट फाइनल परीक्षाओं से एक माह पूर्व की जाएगी। शिक्षा विभाग ने स्कूल अस्समैंट को लेकर जिलों को निर्देश जारी कर दिए हैं।









 

Ekta