पशु पालन विभाग में 107 पशु चिकित्सकों के पद भरेगी सरकार : वीरेंद्र कंवर
punjabkesari.in Sunday, Mar 06, 2022 - 11:44 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): पशु पालन विभाग में 107 पशु चिकित्सकों के पदों को भरा जाएगा। वहीं इस वर्ष फार्मासिस्ट के 300 से अधिक पदों को भी विभाग में भरा जाएगा जबकि इसी माह एनिमल हसबैंडरी अटैंडैंट के 239 पदों को भी भर लिया जाएगा। यह जानकारी पशु पालन एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने पालमपुर में दी। पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय में नव स्नातकों के शपथ ग्रहण समारोह में अपना संबोधित करते हुए वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश में 412 नई पंचायतों का गठन किया गया है। इनमें वैटर्नरी इंस्टीच्यूट स्थापित किए जाएंगे, वहींं 345 पंचायतों में शीघ्र ही वैटर्नरी असिस्टैंट के पद सृजित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि ऊना जनपद में इजराईल के सहयोग से डेयरी फार्म के क्षेत्र में सैंटर ऑफ एक्सीलैंस स्थापित किया जाएगा, जिस पर 47.5 करोड़ रुपए की धनराशि व्यय की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस सैंटर में अधिक दूध देने वाली गौवंश को रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 5 गौ अभ्यारण्य इसी मार्च तक लोकार्पित कर दिए जाएंगे जबकि 5 नए गौ अभ्यारण्य भी इस वर्ष तैयार किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ये कॉऊ सैंक्चुरी आत्मनिर्भर बनें, इस दिशा में शोध करना होगा ताकि सरकार पर इन कॉऊ सैंक्चुरी की आत्मनिर्भरता समाप्त हो। उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में 44 उपमंडलों में एम्बुलैंस सेवा आरंभ कर दी जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here