HRTC की 9 बसों में कोटा से हिमाचल के सीमावर्ती क्षेत्रों में पहुंचे 105 छात्र

Saturday, Apr 25, 2020 - 10:17 PM (IST)

शिमला (राजेश): कोरोना संकट के बीच आखिरकार राजस्थान के कोटा फं से 105 छात्र-छात्राएं व उनके अभिभावक देर रात हिमाचल पहुंच गए। देर रात एचआरटीसी की 9 बसें छात्र-छात्राओं के गृह जिलों के अनुसार हिमाचल के सीमावर्ती जिलों के बॉर्डर पर पहुंच गईं। ये बसें हिमाचल के 3 सीमावर्ती क्षेत्रों में पहुंची, जिसमें सोलन जिला के परवाणुु, ऊना के मैहतपुर और बिलासपुर के स्वारघाट शामिल हैं, जहां पर सभी छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों को क्वारंटाइन किया गया।

सूत्रों के अनुसार इन तीन क्षेत्रों में छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों को क्वारंटाइन किया जाएगा। सभी छात्र-छात्राओं के कोरोना टैस्ट भी लिए जाएंगे, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद इन्हें उनके घर भेजा जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार के निर्देशों पर चंडीगढ़ में फं से छात्र-छात्राओं को हिमाचल लाना शुरू कर दिया है। चंडीगढ़ से सुबह 10 बजे से छात्र-छात्राएं बसों में सोलन लाए जाएंगे।

Vijay