Kullu: अवैध तरीके से लाई जा रही शराब और बीयर की 105 पेटियां बरामद, 2 गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Sep 16, 2024 - 07:47 PM (IST)
कुल्लू (शम्भू): भुंतर थाना पुलिस ने अवैध तरीके से लाई जा रही शराब और बीयर की 1620 बोतलें पकड़ी हैं। पुलिस ने एक कार और एक जीप को भी कब्जे में लिया है। इस प्रकरण में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार गड़सा मार्ग पर बामीनाला के पास पुलिस ने नाकाबंदी की थी। इस दौरान पुलिस ने भुंतर की ओर से आ रही एक कार को चैकिंग के लिए रोका। इस कार को कृष्ण कुमार निवासी माहिश कुल्लू चला रहा था तथा इसके पीछे एक जीप चल रही थी जिस पर तिरपाल लगा हुआ था। इस जीप को चंद लाल निवासी रागी जिला कुल्लू चला रहा था। जब पुलिस ने जीप को भी रोका तो उसमें अवैध तरीके से लाई जा रही शराब की खेप पाई गई। चैक करने पर जीप में ब्लैंडर प्राइड शराब की 30 पेटियां, संतरा शराब की 30 पेटियां, राॅयल स्टैग की 30 पेटियां व बीयर की 45 पेटियां पाई गईं। इनमें कुल 1620 बोतलें बरामद हुईं।
पुलिस का कहना है कि शराब की खेप से लदी जीप को यह कार एस्काॅर्ट कर रही थी। कार चालक ने जीप चालक को कहा था कि वह आगे चलेगा और कहीं कोई नाकाबंदी हुई तो उसकी सूचना उसे देगा तथा नाकाबंदी की स्थिति में जीप को रोक देना और आगे मत आना। इनकी किस्मत खराब रही कि नाकाबंदी के पास ये दोनों गाड़ियां साथ-साथ पहुंचीं और पुलिस को अवैध तरीके से लाई जा रही शराब की खेप को पकड़ने में कामयाबी मिली। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में लिया है। भुंतर थाना प्रभारी ने कहा कि इस प्रकरण में मामला दर्ज किया गया है। एसपी डाॅ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने कहा कि ऐसा अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान और तेज कर दिया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here