लडभड़ोल क्षेत्र में 10 परिवारों ने थामा कांग्रेस का दामन

Thursday, Dec 16, 2021 - 03:26 PM (IST)

जोगिंदरनगर (लक्की शर्मा) : उपमंडल जोगिंदरनगर के लड़भडोल क्षेत्र के दौरे के दौरान जनसंपर्क अभियान में डिबाडऊं गांव के लोगों कांग्रेस का दामन थामा। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव राकेश चौहान ने कहा कि उन्होंने भाजपा सरकार और आजाद विधायक की 4 साल की नाकामियों के बारे में अवगत कराया कि क्षेत्र के जनता कई तरह की परेशानियों से जूझ रही है। विकास के मामले में भाजपा सरकार और आजाद विधायक के नेतृत्व इस क्षेत्र के विकास और उत्थान में कुछ भी नहीं कर पाया, जिस उम्मीद से 2017 के विधानसभा चुनावों में क्षेत्रवासियों ने स्थानीय विधायक का भरपूर समर्थन कर लगभग 80 प्रतिशत वोट उनके पक्ष में किए थे, वह पूरी नहीं हुई है।

आज ग्रामीणों का कहना है विकास और समस्याओं का निपटारा तो दूर आज हर क्षेत्र में जनता कई तरह की परेशानियों से जूझ रही है। लडभड़ोल क्षेत्र में एक 108 एंबुलेंस तक की सुविधा तक नहीं मिल रही है। हॉस्पिटल में स्टाफ की कमी तथा क्षेत्र के सड़क मार्गों की हालत खस्ता पूर्व सरकार के वक्त जो कार्य जहां पर थे, अभी भी वहीं के वहीं, रोजगार के नाम पर बेरोजगार नौजवान अपने आप को ठगा सा महसूस कर कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्रवासियों ने यह निर्णय लिया है कि हम भाजपा छोड़कर कांग्रेस के साथ पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ काम करेंगे। इस दौरान उन्हें हार पहना कर कांग्रेस में शामिल कर सभी का स्वागत किया गया जिसमें डिबाडऊं गांव के पूर्वी राम, बेनी राम, पिंकी देवी, कांता देवी, सुमन लता, संतोष सिंह तथा, महिला मंडल, डिबाडऊं के सदस्यों के साथ साथ पीहड़ बेहड़लू पंचायत के दो परिवार जिसमें सुलतान सिंह, कमलजीत सिंह भी भाजपा को छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए। भविष्य में कांग्रेस के साथ ईमानदारी से काम करने और जो भी पार्टी की गतिविधियां हैं उसमें पूरी सक्रियता के साथ काम करने का वादा किया है। इस दौरान सुरेश पराशर, ब्लॉक महासचिव सुनील सोनी, पूर्व सेवादल महासचिव कांग्रेस सदस्य प्रीति पाल सिंह, ध्यान सिंह, सुरेंद्र पाल आदि उपस्थित रहे।
 

Content Writer

prashant sharma