ऑनलाइन बिल जमा करने पर मिलेगी 10 रुपए की छूट

Monday, Mar 04, 2019 - 11:01 AM (IST)

शिमला (देवेंद्र): राज्य विद्युत बोर्ड ने डिजिटल माध्यम से बिजली बिल जमा करने के प्रचलन को बढ़ावा देने के मकसद से बिल पर डिस्काऊंट का ऐलान किया है। इस योजना के तहत ऑनलाइन प्रत्येक बिल जमा करने पर उपभोक्ताओं को 10 रुपए की छूट मिलेगी। यह योजना इसी साल अप्रैल माह से शुरू होगी और आगामी 6 महीनों तक लोग इसका लाभ उठा सकेंगे। इस योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को बिजली बोर्ड की वैबसाइट पर पेमैंट-गेटवे, पेटीएम, बी.पी.पी.एस. गैर-बैंकिंग, मोबी क्विक, फोन-पे, गूगल-पे, भीम एप व विभिन्न बैंकों से बिल जमा करवाना होगा। 

डिजिटल माध्यम से बिल जमा करने की वजह से लोगों को बिल जमा करने के लिए घंटों लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा। लोग कहीं से भी चंद मिनटों में बिल जमा करवा सकते हैं। विद्युत बोर्ड सभी उपभोक्ताओं से ऑनलाइन बिल जमा करने का समय-समय पर आग्रह करता रहा है। यही नहीं, जो लोग विद्युत बोर्ड की वैबसाइट पर जाकर अपना मोबाइल नंबर बिजली मीटर का के. नंबर पंजीकृत कर रहे हैं, उन्हें बिल जैनरेट होते ही एस.एम.एस. भी भेजे जा रहे हैं।

Ekta