HPBOSE: प्रदेश के 2300 केंद्रों में 1.95 लाख विद्यार्थी देंगे 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं

punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 06:59 PM (IST)

धर्मशाला (प्रियंका): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मंगलवार से प्रदेश के 2300 केंद्रों में 10वीं और जमा-2 की परीक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। इसको लेकर बोर्ड की ओर से सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं, साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षाओं से संबंधित सारी सामग्री उपलब्ध करवा दी गई है। मंगलवार को 10वीं कक्षा के हिंदी और जमा-2 की अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश भर में 1.95 लाख विद्यार्थी परीक्षाएं देंगे। दोनों परीक्षाओं का आयोजन प्रातःकालीन सत्र में सुबह 8:45 से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा। 10वीं की परीक्षाएं 24 मार्च, जबकि जमा-2 की परीक्षाएं 29 मार्च तक चलेंगी।

7 तरीकों से नकलचियों पर रखी जाएगी नजर

बोर्ड की ओर से परीक्षा के दौरान नकल करने वालों पर लगाम लगाने को 7 तरीकों के तहत नजर रखी जाएगी। इसके तहत नकल रोकने को लेकर शिक्षा बोर्ड ने अपने उड़नदस्ते गठित किए हैं, जबकि कुछ शिक्षकों का भी उड़नदस्ता बनाया है। इसके अलावा उपनिदेशक इंस्पैक्शन के अलावा सभी एसडीएम से 2-3 उड़नदस्ते बनाने का आग्रह किया गया है। साथ ही प्रारंभिक और सैकेंडरी उपनिदेशकों से भी उड़नदस्ते बनाकर निरीक्षण करने का आग्रह किया है। इसके अलावा बोर्ड सीसीटीवी कैमरों और नई मोबाइल एप्लीकेशन द्वारा भी सभी स्कूलों के टीचरों को भी प्रशिक्षित किया गया है। इस एप्लीकेशन के माध्यम से परीक्षा की शुरूआत से लेकर अंत तक परीक्षा के पल-पल की जानकारी बोर्ड तक पहुंचती रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News