मोबाइल टॉवर लगाने के नाम पर 1.53 लाख ठगे

Thursday, Jul 09, 2020 - 12:13 PM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश की राजधानी में मोबाइल कंपनी का टॉवर लगाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 1.53 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। ठगी के शिकार व्यक्ति की शिकायत पर बालूगंज थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित सिरमौर जिले की शिलाई तहसील के क्यारी का मूल निवासी है। वर्तमान में शिमला के तारादेवी क्षेत्र में रह रहा है। शातिर पिछले एक साल से कागजी कार्रवाई पूरी करने की बात कहकर आरोपी से डेढ़ लाख रूपये से अधिक ठग चुका है। 

पुलिस के मुताबिक चमेल सिंह पूत्र जालम सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई है कि 8 अगस्त 2019 को उसे मोबाइल नंबर 7082667547 से कॉल आई। कॉल करने वाले शख्स ने उसे जियो का टॉवर उसकी जमीन पर लगाने का झांसा दिया। आरोपी ने टॉवर लगावाने से 30 लाख रूपये मिलने की जानकारी दी। पीड़ित इस बात से सहमत हो गया। ठग ने कागजी कार्रवाई पूरी करने की एवज में कुछ रकम जमा करवाने को कहा। शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपी के कहने पर वह दो अलग-अलग बैंक खातों में अब तक एक लाख 53 हजार रूपये जमा करवा चुका है। पिछले 15 दिन से आरोपी का मोबाइल स्विच ऑफ आने पर उसे ठगी का अहसास हुआ और थाने में शिकायत दर्ज करवाई। एएसपी शिमला मनमोहन सिंह ने पुष्टि करते हुए गुरूवार को कहा कि पीड़ित की शिकायत पर आईपीसी की धारा 420 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
 

Edited By

prashant sharma