1,514 स्कूलों के 7,000 टीचरों को ट्रेनिंग देगा समग्र शिक्षा अभियान

Sunday, Jun 02, 2019 - 12:21 PM (IST)

शिमला (प्रीति): समग्र शिक्षा अभियान प्रदेश के 1,514 स्कूलों के 7,000 टीचरों को ट्रेनिंग देने जा रहा है। शिक्षकों को बैचवाइज यह ट्रेनिंग दी जाएगी। इसमें पी.जी.टी. व टी.जी.टी. प्रवक्ता शामिल होंगे। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में शिक्षकों को भारत सरकार के विभिन्न डिजिटल इन्सैंटिव के साथ-साथ आई.सी.टी. में ई-कंटैंट के प्रयोग के बारे में जानकारी दी जाएगी। एस.एस.ए. के परियोजना निदेशक आशीष कोहली ने बताया कि शिक्षकों को कम्प्यूटर में ट्रेंड करने के लिए यह ट्रेनिंग प्रोग्राम करवाया जा रहा है। इसमें शिक्षकों को आई.सी.टी. लैब में इस्तेमाल किए जाने वाले ई-कं टैंट, ओपन एंड सोर्स में उपलब्ध कंटैंट का प्रयोग कैसेे किया जाता है, इस संबंध में बताया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान शिक्षकों के 292 बैच बनाए गए हैं। बैच वाइज शिक्षकों को यह ट्रेनिंग दी जाएगी। इस समय विभाग दूसरे बैच को ट्रेनिंग दे रहा है। जून माह के अंत तक यह ट्रेनिंग पूरी होगी। 

स्कूलों में ई-कंटैंट का नहीं हो रहा प्रयोग

सूूत्रों कि मानें तो राज्य के आई.सी.टी. स्कूलों में ई-कंटैंट का समुचित प्रयोग नहीं हो रहा है। स्कूल के शिक्षक इस लैब के जरिए ई-कंटैंट का प्रयोग कर छात्रों को नहीं पढ़ा रहे हैं, जबकि विभाग ने इसमें विज्ञान सहित कई विषयों के ई-कंटैंट उपलब्ध करवाए हैं। विभाग ने इससे पूर्व भी स्कूल प्रधानाचार्यों को ई-कंटैंट का प्रयोग करने के निर्देश दिए थे। विभाग ने स्कूलों को छात्रों को ई-कंटैंट के साथ परीक्षा की तैयारी करवाने को कहा था लेकिन कई स्कूलों में इसका समुचित प्रयोग नहीं किया है। इसके चलते अब विभाग आई.सी.टी. के सभी स्कूलों के शिक्षकों को ट्रेंड करने के लिए यह ट्रेनिंग प्रोग्राम करवा रहा है।

Ekta