बाइक-कार में टक्कर, एक घायल
punjabkesari.in Tuesday, Dec 22, 2015 - 09:10 PM (IST)

नादौन: थाना क्षेत्र नादौन के तहत एनएच-70 पर बाइक व कार की टक्कर में बाइक सवार को चोटें आई हैं। इस टक्कर में वाहनों को काफी नुक्सान हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अक्षय कुमार निवासी दरीणू बाइक पर हमीरपुर की ओर जा रहा था कि जलाड़ी के पास विपरीत दिशा से आ रही कार से टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार युवक घायल हो गया। दुर्घटना का कारण सड़क पर गड्ढा होना बताया जा रहा है, वहीं घायल को प्राथमिक उपचार दिया गया है। अतिरिक्त थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।