पांगी में धरा उद्घोषित अपराधी

punjabkesari.in Saturday, Nov 28, 2015 - 12:20 AM (IST)

चम्बा: पत्नी के साथ चल रहे भरण-पोषण के मामले में अदालत में पेश न होने के चलते अदालत द्वारा किए गए उद्घोषित अपराधी कर्म चंद को जिला पुलिस के पीओ सैल ने पांगी में दबोचा है।

 

जानकारी के अनुसार तीसा उपमंडल के सेई परगना के गाईडूंज के गांव के कर्म चंद पुत्र ज्वाला राम के खिलाफ   उसकी पत्नी ने भरण-पोषण का केस अदालत में दायर किया था। मामले की जब अदालत में सुनवाई चल रही थी तो कर्म चंद अदालत में कई पेशियों में अदालत के समक्ष पेश नहीं हुआ। अदालत ने कर्म चंद को इसी वर्ष के जुलाई माह में इसे उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया।

 

कर्म चंद के उद्घोषित अपराधी करार होने के बाद पुलिस ने जिला पीओ सैल की टीम को इसे तलाशने की जिम्मेदारी सौंपी थी। पुलिस के पीओ सैल की टीम को कर्म चंद के पांगी घाटी में होने की सूचना मिली। पीओ सैल की टीम ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए पांगी में दबिश देकर कर्म चंद को दबोच लिया। जिला पुलिस प्रवक्ता एवं डीएसपी मुख्यालय बीर बहादुर ने उद्घोषित अपराधी के पकड़े जाने की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News