प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जडेरा को वर्षों बाद मिला डाक्टर

punjabkesari.in Sunday, Jun 10, 2018 - 02:23 PM (IST)

चम्बा : चम्बा विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत जडेरा को अपना चिकित्सक मिल गया है। वर्षों से चिकित्सक को तरस रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जडेरा को इसी माह अपना चिकित्सक प्राप्त हुआ है। ऐसे में अब जडेरा व उसके साथ लगती करीब आधा दर्जन पंचायतों के लोगों को स्वास्थ्य सेवा प्राप्त करने के लिए जिला मुख्यालय पर आश्रित रहने से निजात मिल गई है। कमलेश कुमार, हरिदत्त, सेवक राम, चमारू राम, गणेश शर्मा, योगेश कुमार, चतर सिंह, गुलाब सिंह, कमल किशोर, जितेंद्र कुमार, हेमराज व मोसमदीन का कहना है कि जब से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जडेरा वजूद में आया है, तब से यहां के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त करने के लिए तरसना पड़ रहा था।

एक चिकित्सक की सप्ताह में 2 से 3 दिन ड्यूटी लगाई जाती थी
इसकी मुख्य वजह यह थी कि इस पी.एच.सी. को अपना चिकित्सक नसीब नहीं हो रहा था। यहां तक कि इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को पैरामैडीकल स्टाफ तक हासिल नहीं था। ऐसे में सप्ताह में करीब 4 दिन तक इस पी.एच.सी. पर ताला लटका रहता था क्योंकि यहां पर साहो से एक चिकित्सक की सप्ताह में 2 से 3 दिन ड्यूटी लगाई जाती थी। ऐसे में यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सही मायने में लोगों के लिए महज शोपीस बन कर रह गया था। लंबे समय से इस पी.एच.सी. में नियमित रूप से चिकित्सक की तैनाती करने की मांग चली आ रही थी। इस मांग को इसी माह सरकार ने पूरा करते हुए यहां नियमित चिकित्सक की तैनाती कर दी है। लोगों का कहना है कि अब उनके लिए सही मायने में यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाभदायक साबित होने लगा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News