इन गांवों में पेयजल संकट गहराया, लोगों को हो रही परेशानी

punjabkesari.in Monday, Jun 11, 2018 - 01:49 PM (IST)

चुवाड़ी : गांव जतरुन, भौलग व ददरियाड़ू में पीने के पानी की समस्या कई दिनों से चल रही है मगर इसका स्थायी समाधान अभी तक नहीं हो पाया है। जानकारी के अनुसार जोगिंद्रा पेयजल योजना के भंडारण टैंक से गांव जतरुन, भौलग व ददरियाड़ू के लिए पेयजल की सप्लाई की जाती है लेकिन इसकी पाइप लाइन जगह-जगह से लीक हो रही है। लोगों चमन सिंह, हंसराज, प्रवीन सिंह, सुभाष सिंह, सुरेंद्र सिंह, रविंद्र व डुमणू राम आदि ने बताया कि इन गांवों में चौथे दिन पेयजल सप्लाई हो पा रही है तथा उस दिन भी आधे से एक घंटे तक पानी की सप्लाई हो रही है। उन्होंने कहा कि आई.पी.एच. विभाग से पेयजल की समस्या को लेकर बार-बार गुहार लगाने के बावजूद भी समस्या का कोई समाधान होता नजर नहीं आ रहा है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News