कंपनी ने दिए 7 करोड़, ट्रक अॉप्रेटर पूरी अदायगी पर अड़े

punjabkesari.in Sunday, May 29, 2016 - 11:26 AM (IST)

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में ट्रक अॉप्रेटरों के माल भाड़े की अदायगी की मांग को लेकर संघर्षरत जिला की तीनों परिवहन सहकारी सभाओं के ट्रक अॉप्रेटरों का मलोखर में चल रहा धरना-प्रदर्शन शनिवार को भी जारी रहा। खारसी परिवहन सभा के महासचिव दौलत सिंह ठाकुर ने बताया कि ट्रक अॉप्रेटरों ने सीमैंट उद्योग बागा से 30 करोड़ रुपए माल भाड़े का लेना है।

उन्होंने बताया कि कंपनी ने 7 करोड़ रुपए की अदायगी कर दी है। उन्होंने बताया कि जब तक कंपनी बकाया राशि का एकमुश्त भुगतान नहीं करेगी तब तक सीमैंट-क्लींकर ढुलाई नहीं की जाएगी इसका फैसला तीनों परिवहन सहकारी सभाओं के ट्रक अॉप्रेटरों ने लिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News