ट्रक चालक ऐसे लगा रहा था वन विभाग को चूना, पुलिस नाके पर खुली पोल

punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2017 - 12:42 AM (IST)

बी.बी.एन.: थाना रामशहर के तहत पुलिस ने बिरोजे से भरा एक ट्रक पकड़ा है जिसमें 350 बिरोजा टीन पाए गए। पुलिस ने भारतीय वन अधिनियम व चोरी का मामला दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एस.पी. बद्दी राहुल नाथ के निर्देशानुसार थाना प्रभारी रामशहर अजीत सिंह की देख-रेख में पुलिस टीम गत रात को रामशहर के पास चैकिंग के लिए मौजूद थी तो दिग्गल की तरफ से एक ट्रक रामशहर की तरफ आया जिसे चैक करने के लिए रोका गया और ट्रक चालक ने अपना नाम धर्मेंद्र कुमार पुत्र सदा राम गांव कुलाह डाकघर स्वारघाट जिला बिलासपुर बताया।

तिरपाल से ढका हुआ था ट्रक
ट्रक को तिरपाल से ढका हुआ था और ट्रक से बिरोजा की गंध आ रही थी। पुलिस टीम ने तिरपाल खोलकर ट्रक को चैक किया और 350 बिरोजा टीन के मिले। ट्रक चालक इस बारे कोई भी परमिट पेश नहीं कर सका, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस मामले में रूप राम पुत्र राम रखू निवासी मामला तहसील नालागढ़ को भी गिरफ्तार किया है। एस.पी. बद्दी राहुल नाथ ने बताया कि पुलिस ने भारतीय वन अधिनियम व चोरी का मामला दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News