इस छात्र के वीडियो ने Social Media पर मचाया बवाल, स्कूल ने लिया ये कड़ा संज्ञान

punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2017 - 02:02 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 10वीं में पढ़ने वाला छात्रा दो का पहाड़ा तक ठीक से नहीं बोल रहा है। दरअसल, इस वायरल वीडियो को लेकर हटगढ़ स्कूल के कड़ा संज्ञान लिया है। स्कूल प्रबंधन ने बल्ह पुलिस थाना में छात्र की वीडियो वायरल करने के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।

छात्र का जमकर उड़ाया मजाक 
उन्होंने पुलिस को बताया कि वीडियो में छात्र को हटगढ़ सीनियर सेंकेडरी स्कूल का छात्र बताया है। जबकि वह लड़का स्कूल का छात्र ही नहीं है। उस वाडियो फेक है और लड़के को स्कूल की वर्दी पहना कर उससे मेथ के सम सॉल्व करने के लिए पहाड़े बुलाते हुए रिकार्ड किए गए है। उसे पहाड़े नहीं आने पर उसका मजाक भी उड़ाया हुआ दर्शाया गया है। इस संबंध में पुलिस को भी जानकारी दी गई है। इधर, क्षेत्र के समाजसेवी अनिल शर्मा, उमेश और परस राम ने घटना की गंभीरता पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकत कर किसी के जीवन से  खिलवाड़ करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।  बताया जा रहा है कि इस रिकाडर कर स्कूल को बदनाम किया गया है। जोकि गलत है, इसमें दर्शाया गया युवक स्कूल का छात्र ही नहीं है। इस संबंध में बल्ह पुलिस थाना में लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News