नालागढ़ एनकाऊंटर मामले में पुलिस पर केस दर्ज करने की तैयारी, जानिए क्यों

punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2017 - 12:21 AM (IST)

बी.बी.एन.: 1 सितम्बर की रात को नालागढ़ में ए.टी.एम. तोड़कर व दुकानों में चोरी करके फरार हुए नकाबपोशों द्वारा ढेरोवाल बैरियर पर पुलिस कर्मचारियों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश करने और पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा कार पर चलाई गई गोलियां लगने से एक की मौत व एक के घायल होने के मामले में पुलिस पर भी मामला दर्ज करने की तैयारी हो गई है, जिसके लिए पुलिस अधिकारी कानूनी राय ले रहे हैं। वहीं गोली लगने से मौत का शिकार हुए युवक के पिता मित्रदेव व अन्य लोग निवासी मंडी इस मामले को लेकर मंगलवार को एस.पी. बद्दी से मिले और इस मामले में हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की। 

मंडी के औट थाना की पुलिस नालागढ़ पहुंची  
उधर, इस मामले में घायल कमलेश का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है और गिरफ्तार आरोपी सुनील उर्फ सोनू से पुलिस पूछताछ कर रही है। मंडी जिला के औट थाना की पुलिस भी नालागढ़ पहुंची है क्योंकि वहां पर चोरी हुए मोबाइल फोन के मामले के 2 आरोपी इस मामले में भी शामिल हैं तथा ये दोनों आरोपी मोबाइल चोरी के मामले में वांटेड हैं। एस.पी. बद्दी राहुल नाथ ने बताया कि मृतक सागर के पिता ने शिकायत पत्र उन्हें सौंपा है, जिस बारे कानूनी राय ली जा रही है और उसके बाद पुलिस पर मामला दर्ज किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News