नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाला ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2017 - 11:13 PM (IST)

नगरोटा बगवां: नगरोटा बगवां पुलिस ने नौकरी का झांसा देकर लोगों से ठगी करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। व्यक्ति की पहचान राजेश कुमार निवासी बैजनाथ के रूप में हुई। पुलिस थाना प्रभारी एन.डी. थिंड ने बताया कि उक्त व्यक्ति काफी समय से इस धंधे में संलिप्त था और वह अच्छे खासे घरों के युवकों को सरकारी क्षेत्र में रोजगार देने का झांसा देकर उनके आई.डी. पू्रफ लेकर उनसे मोटी रकम ऐंठ लेता था। पुलिस को उसके खिलाफ  पहले भी शिकायतें मिली थीं। नगरोटा निवासी एक व्यक्ति ने थाना नगरोटा बगवां में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उक्त ठग ने उससे भी 50 हजार रुपए ठग कर नौकरी देने का झांसा दिया था लेकिन नौकरी देने के नाम पर टालमटोल कर रहा था।

शकायतकर्ता की पहचान पर हिरासत में ले ठग
पुलिस ने उक्त ठग को मंगलवार को शिकायतकर्ता की पहचान पर हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार उक्त ठग ठगी के पैसों से महंगी गाडिय़ों में घूमता और होटलों में ठहर कर पूरी ऐश करता था। पुलिस ने आरोपी ठग के खिलाफ  धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को बुधवार को कांगड़ा न्यायालय में न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News