मॉडर्न स्कूल का ऐसा हाल, 58 में से महज इतने बच्चे हुए पास

punjabkesari.in Thursday, Apr 27, 2017 - 02:41 PM (IST)

बड़ूही: ऊना जिला के राजकीय उच्च विद्यालय सोहारी टकोली में 12वीं कक्षा की साइंस स्ट्रीम के आए परिणाम में 27 छात्रों में से मात्र 8 ही पास हो पाए हैं जबकि कला संकाय में कुल 31 छात्रों में से 7 ही उत्तीर्ण हुए हैं। खराब परीक्षा परिणामों के चलते छात्रों एवं अभिभावकों में स्कूल प्रशासन के प्रति रोष है। खराब परीक्षा परिणाम से स्कूल में बेहतर शिक्षा के दावों की धज्जियां उड़ गई हैं। उल्लेखनीय है कि स्कूल को अभी हाल ही में मुख्यमंत्री मॉडर्न स्कूल योजना में चयनित किया गया है। अगर मॉडर्न स्कूलों में ऐसा हाल है तो बाकियों में कैसा होगा।


स्कूल शिक्षा का मंदिर न होकर राजनीति का अड्डा बना
स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान पवन ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल शिक्षा का मंदिर न होकर राजनीति का अड्डा बन गया है जिसके चलते बच्चों की यह दुर्दशा हुई है। उन्होंने कहा कि इनकी कारगुजारी की शिकायत उच्चाधिकारियों से की जाएगी, वहीं ग्राम पंचायत और अभिभावक स्कूल प्रशासन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करेंगे। प्रधानाचार्य सुरेश कुमार ने कहा कि दोनों संकायों में क्रमश: 27 व 31 छात्र हैं जिनमें से साइंस स्ट्रीम में 8 जबकि कला संकाय में 7 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News