PICS: चमत्कार, बरसाती उफान भी कुछ नहीं बिगाड़ पाता नाले में बने इस मंदिर का

punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2017 - 01:46 PM (IST)

श्री रेणुका जी (सिरमौर): एक ऐसा चमत्कार मंदिर जो बरसाती उफनते नाले के बीच सालों से अपने ही स्थान पर सुरक्षित खड़ा है। इस मंदिर का बरसाती उफान भी कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। हम बात कर रहे हैं हिमाचल के जिला सिरमौर में प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री रेणुका जी के समीप बडोलिया बाबा मंदिर की।
हैरानी की बात यह है कि इन दिनों जिला में भारी बरसात हो रही है। लेकिन फिर भी यह मंदिर सुरक्षित अपने ही स्थान पर खड़ा है। इस मंदिर पर ऊपर चट्टान से गिरना वाला झरना लोगों को यहां रूकने पर मजबूर कर देता है। 

कई बार तो इतना भारी पानी इसमें होता है कि मंदिर को छू कर निकल जाता है। यह स्थान श्री रेणुका जी से 5 किलोमीटर पहले पड़ता है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल बारिश के दिनों में इस नाले में एक बाबा जी बह गए थे। सालों से उफनती बरसात के मौसम में मंदिर को छू कर जब बरसाती पानी निकलता है, तो लोग इसे अद्भूत करिश्मा ही मानते है। 




सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News