हिमाचल के शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में सेल्फी लेने पर लगा BAN, ये है खास वजह

punjabkesari.in Thursday, May 18, 2017 - 02:52 PM (IST)

भरवाईं (ऊना): हिमाचल के शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में मोबाइल से सेल्फी लेने पर मंदिर प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया है। बताया जाता है कि यह सिर्फ मंदिर गर्भ के आसपास एवं परिसर के भीतर ही लगाया गया है। श्रद्धालु मंदिर के बाहर कहीं भी सेल्फी ले सकते हैं। मंदिर के अंदर मोबाइल से सेल्फी के प्रतिबंध को लेकर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की जानकारी के लिए जगह-जगह पोस्टर भी चिपका दिए हैं। जिससे कोई भी नियमों की अवहेलना न कर सकें।
PunjabKesari

इस वजह से लगाया BAN
मंदिर परिसर के भीतर कई श्रद्धालु माथा टेकने के बाद भी काफी देर तक वहां बैठे रहते हैं और अपने मोबाइल से सेल्फी खींचते रहते हैं। जिससे परिसर के अंदर काफी भीड़ हो जाती है और श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी के कारण प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। अब अगर कोई श्रद्धालु सेल्फी लेते हुए पाया गया, तो वहां पर तैनात सुरक्षा कर्मी उनपर कार्रवाई करेंगे और उक्त श्रद्धालु का मोबाइल भी जब्त किया जा सकता है। उधर, मंदिर अधिकारी सरोज कुमारी ने बताया कि मंदिर में मोबाइल से सेल्फी लेने पर बैन लगाया गया है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News