बद्दी-बरोटीवाला में स्वास्थ्य विभाग की दबिश, 4 झोलाछाप डाक्टरों पर केस

punjabkesari.in Friday, Apr 28, 2017 - 12:32 AM (IST)

मानपुरा: सी.एम.ओ. सोलन के निर्देशानुसार नालागढ़ के तहसीलदार देवराज भाटिया के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बद्दी-बरोटीवाला में औचक निरीक्षण कर 4 झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। पकड़े गए सभी क्लीनिक फर्जी तरीके से चलाए जा रहे थे, जिनके खिलाफ धारा 419 व 420 तथा ड्रग एंड कॉस्मैटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार तहसीलदार देवराज भाटिया, बी.एम.ओ. डा. कुलदीप जसवाल और ए.डी.एम. अनुज के  नेतृत्व में पुलिस ने बद्दी-साई मार्ग पर दबिश दी। इस दौरान बद्दी व बिलांवाली में 4 डाक्टरों के खिलाफ मामले दर्ज किए। 

पै्रक्टिस करने के लिए नहीं थी कोई भी पात्रता 
इन फर्जी डाक्टरों की दुकान पर कोई बोर्ड नहीं था। इन क्लीनिकों में तैनात चिकित्सक के पास पै्रक्टिस करने के लिए कोई भी पात्रता नहीं थी जबकि एक अन्य क्लीनिक में होम्योपैथिक की डिग्री  पिछले काफी अरसे से रिन्यू नहीं की गई थी। सी.एम.ओ. डा. आर.के. दरोच ने बताया कि पकड़े सभी चारों क्लीनिक संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एस.पी. बशेर सिंह ने मामले की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News