हिमाचल पुलिस का कारनामा, कार चालक का कर दिया बिना हैल्मेट का चालान

punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2017 - 12:43 AM (IST)

सुंदरनगर: सुंदरनगर में पुलिस ने मंगलवार देर शाम को कार चालक का बिना हैल्मेट का चालान कर डाला। यह मामला नरेश चौक उस समय सामने आया जब ललितनगर निवासी अनुज सोनी पुत्र राजेंद्र सोनी कार में सवार होकर जा रहा था। इस दौरान उसकी कार रोक कर पुलिस कर्मियों ने संबंधित दस्तावेज की जांच के चक्कर में उससे बदसलूकी की। उक्त युवक ने इस संबंध में ऑनलाइन शिकायत में आरोप लगाया है कि सारे दस्तावेज चैक करने के बाद हैल्मेट का आरोप लगाकर ही चालान कर डाला जबकि वह कार में सवार था। युवक ने कहा कि पुलिस ने सभी दस्तावेज मांगे और संबंधित तमाम दस्तावेज दिखा दिए लेकिन इस दौरान पुलिस कर्मी बेवजह ही बदसलूकी पर उतर आए। पुलिस का बर्ताव देख वह चुप हो गया और जैसा कहते गए वह मानता गया। अंत में उसका बिना हैल्मेट का चालान कर दिया गया। 

जल्दबाजी के चक्कर में पिछले महीने की डाल दी तारीख
गुस्साए पुलिस जवानों ने जल्दबाजी के चक्कर में चालान पर सुंदरनगर कोर्ट की डेट भी एक माह पूर्व 16 अगस्त की डाल दी। उसने कहा कि इस मामले की पुलिस मुख्यालय की वैबसाइट पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा दी गई है ताकि भविष्य में उसके साथ पुलिस कोई और प्रताडऩा न करे। इस संबंध में डी.एस.पी. तरनजीत सिंह का कहना है कि मामले की गहनता से जांच होगी। अगर गलती की गई होगी तो उसका सुधार किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News