शिक्षा निदेशालय पहुंचा छात्र को थप्पड़ मारने का मामला, पिता ने लगाई न्याय की गुहार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2017 - 10:32 PM (IST)

शिमला: मंडी के दोघरी स्कूल में शिक्षक द्वारा छात्र को थप्पड़ मारने का मामला अब शिक्षा निदेशक के पास पहुंच गया है। छात्र के पिता नेक चंद ने इस संबंध में लिखित शिकायत निदेशक उच्च डा. बी.एल. विंटा को दी है। इस शिकायत में नेक चंद ने मामले पर उपनिदेशक मंडी द्वारा की गई जांच पर असंतोष जताया है। नेक चंद ने आरोप लगाया है कि कुछ अधिकारी मामले को दबाने का प्रयास कर रहे हैं और उन पर भी इसको लेकर दबाव बनाया जा रहा है, ऐसे में पीड़ित छात्र के पिता ने मामले की निष्पक्ष जांच को लेकर एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित करने की मांग की है ताकि भविष्य में स्कूली छात्रों के साथ ऐसे मामले सामने न आएं। 

यह है मामला
बता दें कि बीते 4 सितम्बर को उक्त स्कू ल के 12वीं कक्षा के छात्र संजय कुमार को शिक्षक ने केवल इस बात पर जोर से थप्पड़ मार दिया था क्योंकि उसने कक्षा में हाजिरी लगाते समय ऊंची आवाज में यस सर कहा था। शिक्षक के थप्पड़ से छात्र के कान का पर्दा फट गया था। हालांकि इस मामले पर मंडी के उपनिदेशक द्वारा जांच भी की जा रही है लेकिन छात्र के परिजन इस जांच से खुश नहीं हैं। उनका कहना है कि अधिकारी शिक्षक पर कार्रवाई करने की बजाय उसे संरक्षण दे रहे हैं। इस मामले में अभी तक कोई भी उचित कार्रवाई विभागीय स्तर पर शिक्षक के खिलाफ अमल में नहीं लाई गई है जबकि छात्र अभी भी आई.जी.एम.सी. अस्पताल में उपचारधीन है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News