और यहां ठंड से जम गई कमरूनाग झील

punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2017 - 08:56 PM (IST)

गोहर: ठंड के कारण मंडी जिला के प्रसिद्ध देव कमरूनाग की झील जम गई है, जिससे श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाया जा रहा चढ़ावा भी बर्फ की चादर के ऊपर साफ देखा जा रहा है। इसके अलावा कमरूनाग में भारी ठंड होने के चलते भी मंडी जिला के प्रसिद्ध देव कमरूनाग के दर्शन करने के लिए लोगों का आना-जाना लगा हुआ है। भले ही प्रशासन की ओर से देव कमरूनाग मंदिर जाने के लिए जगह-जगह चेतावनी बोर्ड क्यों न लगाए गए हों पर देवता के भक्तों का तांता लगा हुआ है। जहां पर पहले कमरूनाग आने-जाने वाले लोगों के लिए सितम्बर महीने के बाद मुश्किल होती थी पर आज कमरूनाग के लिए सड़क सुविधा होने के कारण अभी भी लोग देव दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। 
PunjabKesari
खराब मौसम की स्थिति में न जाएं कमरूनाग
देव कमरूनाग कमेटी के कटवाल भीष्म कुमार ने बताया कि अब मौसम कभी भी खराब हो सकता है। जैसे ही मौसम करवट बदलता है तो अब कमरूनाग में सीधी बर्फबारी ही होगी जिससे श्रद्धालुओं को मुश्किल पैदा हो सकती है। मौसम खराब होने के उपरांत कमरूनाग में सभी लोग निकल जाते हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि जैसी ही मौसम खराब होता है तो देव स्थल पर न जाएं। मौसम बिगड़ता है तो लोगों से आग्रह है कि देवता स्थल पर न जाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News