खाकी के लिए बढ़ा क्रेज, इतने युवाओं ने अाजमाई किस्मत

punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2017 - 02:03 PM (IST)

हमीरपुर : पुलिस की खाकी वर्दी पहनने के लिए युवाओं में क्रेज कम नहीं हुअा हैें। वह अभी भी बढ़ता ही जा रहा है। इस बात का अंदाजा हम पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड बड़ू में पहुंचे युवाअों से लगा सकते है। इस खाकी वर्दी को हासिल करने के लिए सुबह से ही मैदान के बाहर युवाअों की भीड़ इकट्ठा हो गई है। बता दें कि 13 को टौणीदेवी और भोंरज, 14 सितंबर को हमीरपुर और सुजानपुर और 15 सितंबर को नादौन के उम्मीदवारों के लिए भर्ती का आयोजन किया जाएगा। जबकि मंगलवार को बड़सर के युवाओं को दम दिखाने का अवसर मिलेगा है।

प्रमाण पत्र जुलाई तक वैध होना अनिवार्य
हमीरपुर रमन कुमार मीना जोकि एक पुलिस अधीक्षक हैं उनका कहना है कि जिन्ह उन्मीदवारों ने उपरोक्त पदों के लिए आवेदन किया है, उन्हें बुलावा पत्र पुलिस थाने के जरिए भेज दिया हैं। इतनी हीं नहीं उन्होंने यह भी कहा अगर किसी भी अभ्यर्थी को बुलावा पत्र समय से पहले नहीं मिला तो अभ्यर्थी भर्ती के स्थान पर असल और छाया प्रति दस्तावेजों समेत 10वीं, 12वीं, श्रेणी, उपश्रेणियां, IRDP, SC, ST, OBC प्रमाण पत्र, चालक उम्मीदवारों के भारी और लाइसेंस, बोनाफाइड हिमाचली पंजीकरण रोजगार कार्ड, होमगार्ड के कर्मियों का अनुभव प्रमाण पत्र व 5 पासपोर्ट साइज फोटो रंगीन के साथ भर्ती के लिए अा सकते है।  बताया जा रहा है कि जिन उम्मीदवारों- अभ्यर्थियों ने आईआरडीपी, एससी, एसटी और ओबीसी से आवेदन किया है वे सभी अभ्यर्थी श्रेणी व उपश्रेणी का असल प्रमाण पत्र जो पहली जुलाई तक वैध होना जरुरी  है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News