हिमाचल के इस धार्मिक स्थल में पहुंचे 30 हजार श्रद्धालु

punjabkesari.in Monday, Jul 24, 2017 - 01:22 AM (IST)

नयनादेवी: उत्तरी भारत के विख्यात तीर्थ स्थल श्री नयनादेवी में श्रावण अष्टमी के नवरात्रे सोमवार से आरंभ हो रहे हैं। 24 जुलाई से चल रहे श्रावण अष्टमी के मेले 2 अगस्त को संपन्न होंगे। जिला प्रशासन मंदिर प्रशासन एवं नगर प्रशासन ने इन मेलों में यात्रियों की सुविधा हेतु पुख्ता इंतजाम किए हैं। लगभग 1100 पुलिस कर्मी सुरक्षा का जिम्मा संभाले हुए हैं तथा चप्पे-चप्पे पर पुलिस पहरे के बीच भक्त मां के दर्शन कर रहे हैं। रविवार को भी भक्तों की भारी भीड़ माता के दर्शनों के लिए उमड़ पड़ी। इस दौरान करीब 30 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने मां नयनादेवी जी के दर्शन किए। नयना देवी में मां के भक्तों के लिए जगह-जगह पर लंगर भी तैयार हो गए हैं। रविवार को भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर अधिकारी मदन लाल चंदेल सुबह 4 बजे ही मंदिर में व्यवस्था संभाले हुए नजर आए। 

श्रद्धालुओं के लिए यह की गई है व्यवस्था 
नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद शर्मा ने बताया कि वह स्वयं सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे हैं तथा सभी आगे पसरी दुकानों को लगभग हटा दिया गया है। आई.पी.एच. विभाग के एस.डी.ओ. के.के. शर्मा ने कहा कि मेले में पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है। लगभग 20 लाख लीटर पानी प्रतिदिन लोगों को मुहैया करवाया जा रहा है तथा 30 कर्मचारी दिन-रात सेवा में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सभी लंगरों को अस्थायी रूप से कनैक्शन दिए गए हैं तथा समय-समय पर उन्हें पानी दिया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News