2 महीने के बच्चे की मर्डर मिस्ट्री में उलझी पुलिस, 4 दिन बाद भी हाथ खाली

punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2017 - 02:35 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा): ऊना की रक्कड़ कॉलोनी में नवजात शिशु के अपहरण और मर्डर मिस्ट्री में पुलिस उलझी हुई है। 4 दिन बाद भी वह हत्यारे तक नहीं पहुंच पाई है। पुलिस मामले में सतर्कता बरत रही है और सभी कड़ियों को जोड़कर काम कर रही है। फिलहाल वह शव के पोस्टमार्टम फोरेंसिक जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। उनका दावा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के तुंरत बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा और हत्यारे को पकड़ लिया जाएगा। 
PunjabKesari
PunjabKesari

उल्लेखनीय है कि 9 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली कि रक्कड़ कॉलोनी निवासी राजेंद्र कौर के 2 महीने के बेटे हरमजीत सिंह को दो नकाबपोश युवक लेकर फरार हो गए थे। पुलिस के काफी तलाश के बाद भी बेटे का कोई पता नहीं चला। अगली दिन बसोली गांव के सुखदेव को घर से करीब 70 मीटर की दूरी पर बच्चे का शव खड्ड में मिला। बेटे को अगवा किसने किया और किसने हत्या की, इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है, लेकिन 4 दिन बीत जाने के बाद भी हत्यारों का कोई पता नहीं चल पाया है। लेकिन परिजनों द्वारा बताई गई कहानी पूरी तरह से पुलिस के गले नहीं उतरी है। इस मामले के खुलासे की पूरी धूरी बच्चे की माता के बयानों केे खुलासे पर टिकी है। एएसपी मदन लाल कौशल का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा कि शिशु की मौत कब और कैसे हुई। 
PunjabKesari
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News