18 हजार बिजली कर्मियों के लिए खुशखबरी, जानिए कितना बढ़ेगा वेतन

punjabkesari.in Thursday, Apr 27, 2017 - 10:35 AM (IST)

शिमला: हिमाचल के बिजली बोर्ड कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड में कार्यरत 18 हजार कर्मचारियों को मई महीने में वेतन बढ़कर मिलेगा। बताया जाता है कि बोर्ड प्रबंधन ने तीन फीसदी महंगाई भत्ता देने की अधिसूचना जारी कर दी है। जुलाई 2016 से मार्च 2017 तक का एरियर जीपीएफ में ब्याज सहित जाएगा। खास बात यह है कि पेंशनरों को 9 महीने के डीए का एरियर मई महीने में पूरा ही मिलेगा। यह पुष्टि बोर्ड की कार्यकारी निदेशक कार्मिक कुमुद सिंह ने की है। 


2017 के वेतन/पेंशन में नकद दी जाएगी डीए की किस्त
राज्य सरकार ने पिछले दिनों महंगाई भत्ते को 127 प्रतिशत से बढ़ाकर अब 130 किया है। ये एक जुलाई 2016 से देय होगा। दरअसल वीरभद्र सिंह ने बजट भाषण में बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता देने का ऐलान किया था। बताया जाता है कि पहली अप्रैल को सरकार ने डीए जारी करने की अधिसूचना जारी की थी। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि जो कर्मचारी इस बीच सेवानिवृत्त हुए हैं या जिन्होंने अपने जीपीएफ खातों को बंद किया है और जो कर्मचारी कंट्रीब्यूटरी पेंशन फंड के तहत आते हैं, उन्हें डीए की अतिरिक्त किस्त अप्रैल 2017 के वेतन/पेंशन में नकद दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News