हैलीकॉप्टर से परिवार संग बदरीनाथ पहुंचे CM वीरभद्र, की बड़ी घोषणा

Wednesday, Jun 28, 2017 - 10:36 AM (IST)

शिमला/बदरीनाथ: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह अपने पूरे परिवार के साथ मंगलवार को बदरीनाथ पहुंचे। उन्होंने जहां पत्नी प्रतिभा सिंह के साथ भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। उनके साथ हिमाचल सरकार के वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। वीरभद्र सिंह ने मंदिर समिति को एक क्विंटल चंदन की लकड़ी हिमाचल सरकार की ओर से उपलब्ध कराने की भी घोषणा की। 


हेलीकाप्टर से पहुंचे थे बदरीनाथ
बताया जाता है कि वह मंगलवार सुबह 11 बजे हेलीकाप्टर से बदरीनाथ पहुंचे थे। हेलीपैड पर तहसीलदार चंद्रशेखर वशिष्ठ और थानाध्यक्ष दीपक रावत ने उनका स्वागत किया। मंदिर परिसर में बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह, पुरोहित राजेंद्र प्रसाद डिमरी और महेश डिमरी ने उनका स्वागत किया। उन्होंने यहां आधा घंटा बिताने के बाद प्रसाद ग्रहण कर हेलीकाप्टर से 12 बजकर 50 मिनट पर देहरादून के लिए रवाना हो गए।