गोपालपुर चिड़ियाघर से तेंदुए को पकड़ने के लिए बुलानी पडी़ वाइल्ड लाइफ की टीम

Thursday, Mar 15, 2018 - 02:03 PM (IST)

बंगाणा : अंतत: रायपुर के दोबड़ में लिंक रोड में बैठे देखे गए तेंदुए को बुधवार दोपहर बाद कुसियाला के जंगल में एक घर के समीप पकड़ा गया। गत मंगलवार को तेंदुआ लिंक रोड में बैठा होने के काफी देर बाद वन विभाग के पहुंचने से पहले भाग गया था जिस पर वन विभाग ने तेंदुए के दोबारा दिखाई देने पर सूचित करने का अनुरोध किया था। बुधवार सुबह तेंदुए के फिर दिखने पर वन विभाग की टीम द्वारा उसे पकडऩे के लिए सर्च अभियान चलाया गया। पंजाब केसरी ने रायपुर के दोबड़ में तेंदुए के लिंक रोड में बैठे दिखाई देने की खबर को प्रकाशित किया था जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई की। रामगढ़धार वन परिक्षेत्र की प्रोइयां पंचायत में तेंदुआ बुधवार सुबह क्षेत्र में ग्रामीणों को फिर दिखाई दिया जिस पर लोगों द्वारा वन विभाग को सूचित करने पर वन विभाग के अधिकारी हरकत में आकर मौके पर पहुंच गए। 


पुलिस ने जंगल में चप्पा-चप्पा छान डाला
इस दौरान पालमपुर के गोपालपुर चिड़ियाघर से तेंदुए को पकड़ने के लिए वाइल्ड लाइफ की टीम बुलानी पडी़। दोबड़ के समीप सर्च अभियान के दौरान वन विभाग तथा पुलिस ने सामूहिक तौर पर जंगल में चप्पा-चप्पा छान डाला। सर्च अभियान में बंगाणा पुलिस थाना के ए.एस.आई. सतपाल शर्मा, वाइल्ड लाइफ के डा. विपिन कुमार और वन विभाग के रेंज अधिकारी हेमराज समेत अन्य विभागीय कर्मी शामिल रहे। प्रोइयां के कुसियाला के समीप सायं 4 बजे झाड़ियों में छिपे तेंदुए को ट्रैंक्यूलाइजर गन से फायर करके बेहोश करके पकड़ लिया। वाइल्ड लाइफ की टीम तेंदुए को पिंजरे में डालकर गोपालपुर ले गई है। वन विभाग के ए.सी.एफ. जगदीश गौतम के मुताबिक कुसियाला में पकड़ा गया तेंदुआ करीब एक वर्ष का नर प्रजाति का है। उसे वाइल्ड लाइफ की टीम सुरक्षित पकड़कर गोपालपुर चिड़ियाघर ले गई है।