विज्ञान अध्यापक संघ ने वीरेंद्र कंवर को सौंपा मांग पत्र

Monday, Jan 08, 2018 - 12:50 PM (IST)

ऊना : विज्ञान अध्यापक संघ ऊना जिला की इकाई के प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रधान नरेश शर्मा की अगुवाई में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर तथा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर से मुलाकात की। इस दौरान संघ ने उन्हें अपना मांग पत्र भी सौंपा, जिसमें 2003 के बाद नियुक्त अध्यापकों को भी पुरानी पैंशन में शामिल किया जाए, 4-9-14 के संदर्भ में 7 जुलाई, 2014 को जारी अधिसूचना को निरस्त किया जाए, अनुबंध विज्ञान अध्यापकों को सभी लाभ प्रथम नियुक्ति से दिए जाएं तथा प्रायोगिक भत्ता भी दिया जाए, वर्तमान में मिल रहा प्रायोगिक भत्ता 150 रुपए से बढ़ाकर 1000 किया जाए, भर्ती एवं पदोन्नति नियम 1992 को यथावत रखते हुए प्रधानाचार्य पद के लिए टी.जी.टी. कैडर तथा सीधी भर्ती प्रवक्ताओं का कोटा 60/40 किया जाए और टी.जी.टी. से मुख्याध्यापक पदोन्नति सूची शीघ्र जारी की जाए आदि मांगें शामिल रहीं।

इस मौके पर उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष रंजीत सिंह, जिला महासचिव चंद्रेश कुमार, सुरेश वर्मा, ओम प्रकाश, कुशल धीमान, अरविन्द, राहुल लट्ठ, अमन, अरुण दत्ता, रमेश कुमार, जरनैल सिंह, जगतार सिंह, राम कुमार, राकेश कुमार, सुरजीत कुमार, दविंद्र व राजेश राजन उपस्थित थे।