सासन हादसे के बाद फिर रविदास मंदिर के पास टूट कर गिरी हाईटैंशन तार, अटकी लोगों की सांसें

Thursday, Mar 10, 2016 - 03:37 PM (IST)

ऊना: सासन के गुरु रविदास मंदिर में झंडा चढ़ाते हुए करंट से 2 श्रद्धालुओं की मौत का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था कि उसी मंदिर के पास एक बार फिर से हाईटैंशन तार टूट कर गिर गई। तार की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला बच गई, जोकि मंदिर में माथा टेकने जा रही थी।


मामले के बाद पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है जबकि बिजली बोर्ड भी पड़ताल में जुट गया है। हालांकि इन दिनों यहां लाइनों को शिफ्ट करने का कार्य चल रहा बताया जा रहा है लेकिन खंभे से तार का अचानक टूट कर नीचे गिरना विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लगाता है। बुधवार सुबह एक बार फिर बिजली के खंभे से बिजली की तार टूटने से गांववासी दहशत में हैं।


तार टूटने के बाद महिला ने शोर मचाया तो उपप्रधान महिंद्र पाल सहित अनेक ग्रामीण मंदिर के पास पहुंच गए और बिजली सप्लाई को बंद करवाया। घटना के बाद बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने भी मौके का जायजा लिया।