पुलिस का एक और कारनामा, कोई नहीं आता फिर भी हो रही बैठकें

Wednesday, Sep 28, 2016 - 03:31 PM (IST)

चिंतपूर्णी: चिंतपूर्णी में बिना सदस्यों के बैठकें हो रही हैं। दरअसल ट्रैफिक के सुधार और अन्य सुझावों के लिए रोड सेफ्टी क्लब बनाया हुआ है लेकिन चिंतपूर्णी पुलिस पिछले काफी महीनों से क्लब के मैंबरों को बिना बुलाए ही रोड सेफ्टी क्लब की बैठक का आयोजन कर कागजों में खानापूर्ति कर रही है। क्लब के सदस्यों की मानें तो पिछले एक साल से उन्होंने रोड सेफ्टी क्लब की कोई बैठक अटैंड नहीं की है और न ही पुलिस की ओर से हर महीने होने वाली बैठक के लिए उन्हें बुलाया जाता है। उधर, ट्रैफिक इंचार्ज की मानें तो हर महीने की अंतिम तारीख को रोड सेफ्टी क्लब की बैठक की जाती है। 


बैठक में नहीं बुलाया जाता
गौर है कि रोड सेफ्टी क्लब में 10 से 15 मैंबरों को शामिल किया जाता है जबकि क्लब के कई सदस्यों मुलखराज कालिया, विनोद कालिया, राजेंद्र सिंह दीप, कुलदीप कुमार, दिनेश, संजीव रत्न व धर्मेंद्र का कहना था कि उन्होंने काफी समय पहले रोड सेफ्टी क्लब की बैठक अटैंड की थी लेकिन उसके बाद होने वाली किसी भी बैठक के लिए न तो उन्हें सूचना दी गई और न ही उन्हें बैठक अटैंड करने के लिए कभी बुलाया गया। बिना क्लब के सदस्यों द्वारा ही हर महीने रोड सेफ्टी क्लब की बैठक की जा रही है।