कांग्रेस विधायक की एक और विवादास्पद टिप्पणी

Friday, Aug 12, 2016 - 07:36 PM (IST)

ऊना: सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणियों के लिए पहचाने जाने वाले ज्वाली के विधायक एवं सीपीएस नीरज भारती ने ऊना में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि गाय एक पशु है जिसको मां नहीं माना जा सकता।

 

सीपीएस ने कहा कि दूध तो कई अन्य जानवर भी देते हैं तो क्या इन सभी जानवरों को मां मान लेना चाहिए? भारती ने कहा कि गाय के नाम पर इन्सानों से मारपीट और हत्या इन्सानियत की हत्या है। उन्होंने कहा कि देश में विकास, भ्रष्टाचार, महंगाई और काले धन जैसे मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दलित और गाय की राजनीति करने लगे हैं।

 

सोशल मीडिया पर भाजपा नेताओं के प्रति टिप्पणियों के सवाल पर नीरज भारती ने कहा कि उन्होंने यह भाषा भाजपा से ही सीखी है। जब केंद्र में यूपीए सरकार थी तब सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मनमोहन गांधी को लेकर कई आपत्तिजनक टिप्पणियां भाजपाइयों द्वारा की जाती रही थीं लेकिन अब जब वह उसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं तो भाजपाइयों को पीड़ा क्यों हो रही है? उन्होंने कहा कि उन्होंने भाजपाइयों को खुश करने का बीड़ा नहीं उठा रखा।