अब ITI छात्र बैंक से बिना गारंटी ले सकते हैं Loan, जानिए क्यों?

punjabkesari.in Wednesday, May 25, 2016 - 10:55 AM (IST)

ऊना: आई.टी.आई. पास युवक-युवतियां उत्पादन क्षेत्र में स्वरोजगार शुरू करने के लिए किसी भी बैंक से बिना गारंटी 10 लाख रुपए का ऋण प्राप्त कर सकते हैं। यह बात मंगलवार कुटलैहड़ आई.टी.आई. बल्ह तहसील बंगाणा जिला ऊना में वित्तीय साक्षरता अभियान के तहत जागरूकता शिविर में प्रभारी हरमेश राजपूत ने कुटलैहड़ आई.टी.आई. बल्ह के ट्रेनियों को बताई। 


जागरूकता कैंप में हरमेश राजपूत ने युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की जानकारी दी, वहीं अधिक ब्याज के चक्कर में चिट्ट फंड कंपनियों से सावधान रहने की सलाह दी। पंजाब नैशनल बैंक थानाकलां के प्रबंधक आनंद गुप्ता ने युवाओं को ए.टी.एम. कार्ड के उपयोग व उसकी महत्ता से रू-ब-रू करवाते हुए इस बात से सचेत किया कि वे अपने ए.टी.एम. की गोपनीयता किसी दूसरे से शेयर न करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News