दमोहड़ में पहाड़ी से टकराई बस, 8 घायल

Sunday, May 01, 2016 - 10:17 PM (IST)

बंगाणा : बंगाणा-शांतला सड़क पर रविवार सायं साढ़े 5 बजे के करीब दमोहड़ के समीप एक निजी बस में तकनीकी खराबी आने से बस पहाड़ी से टकरा गई। इस दुर्घटना में करीब 8 लोगों को चोटें आई हैं जिनका उपचार बंगाणा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया गया। बस चालक के मुताबिक बस का पटा टूटने से यह दुर्घटना हुई है। सवारियों को बचाने के लिए बस पहाड़ी से टकरानी पड़ी। जानकारी के मुताबिक रविवार सायं साढ़े 5 बजे के करीब एक निजी बस अपने रूट पर बंगाणा से नादौन जा रही थी कि दमोहड़ के कौड पत्थर गांव की गहरी उतराई में बस का पटा टूट गया और बस चालक ने होशियारी से बस पहाड़ी से टकरा दी जिससे बड़ी दुर्घटना होने से टल गई।

 

सूचना मिलने पर बंगाणा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई। पुलिस ने बंगाणा सीएचसी में लाए घायलों का कुशलक्षेम भी पूछा जिनकी स्थिति पुलिस ने सामान्य बताई है। बंगाणा पुलिस के एसएचओ पीसी शर्मा के मुताबिक दमोहड़ के कौड पत्थर में रविवार सायं साढ़े 5 बजे के करीब नादौन जा रही एक बस के पटा टूटने से पहाड़ी से टकराने की सूचना मिली है। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। बस चालक के मुताबिक बस का पटा टूटने से यह दुर्घटना हुई है। दुर्घटना के घायलों की पुलिस द्वारा रिपोर्ट ली गई है।