हाई अलर्ट के बावजूद हिमाचल में घुसे लुटेरे

Monday, Feb 08, 2016 - 11:28 AM (IST)

अम्ब: रिवाल्वर की नोक पर लुटेरों द्वारा गाड़ी छीनने के मामले में गाड़ी शनिवार रात लगभग 10 बजे टोल टैक्स बैरियर आशा देवी मंदिर के साथ लगते पंजाब बार्डर से हिमाचल में आई है। उसके बाद ड्राइवर सहित गाड़ी में सवार 3 लोगों ने एक ढाबे पर रुककर चाय पी और उसके बाद 10:25 पर गाड़ी पुलिस द्वारा लगाए गए नाके से क्रॉस हुई है। सवाल उठ रहे हैं कि जब देश में आतंकवाद के चलते हाई अलर्ट के बाद पुलिस ने विभिन्न नाकों पर एस.एल.आर. व ए.के.-47 से लैस सुरक्षा बलों की तैनाती कर रखी है तो असला लेकर लुटेरे प्रदेश की सीमा में कैसे घुस आए। 


अम्ब बन रहा आपराधिक घटनाओं का गढ़ 

अम्ब आपराधिक घटनाओं का गढ़ बनता जा रहा है। आए दिन कोई न कोई वारदात क्षेत्र को सुर्खियों में ला देती है। कुठेड़ा खैरला में कार लूट की घटना के बाद एक बार फिर क्षेत्र चर्चा में आ गया है। सवाल तो यह उठता है कि अगर कोई रिवाल्वर लेकर क्षेत्र में आ सकता है तो पठानकोट जैसा आतंकवादी हमले का उदाहरण सामने है। इससे पूर्व भी चिंतपूर्णी से मैड़ी के लिए किराए पर कार लेकर लुटेरों ने चिंतपूर्णी के एक कार चालक को बांधकर खाई के नीचे फैंक दिया था और कार लेकर फरार हो गए थे। हालांकि इस मामले में पुलिस के हाथ उस समय बड़ी सफलता लगी थी। जब पुलिस ने गाड़ी को पंजाब से बरामद कर लिया था और आरोपी भी पंजाब पुलिस के हत्थे चढ़ गए थे।