फेसबुक आई.डी. पर गलत सूचना से मचा हड़कंप

Friday, Dec 22, 2017 - 03:32 PM (IST)

टाहलीवाल: जिला ऊना के अंतर्गत एक गांव की स्थानीय फेसबुक आई.डी. पर गलत सूचना के चलते हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार फेसबुक आई.डी. में यह मैसेज डाला था कि एक कस्बे में एक ही दिन में 3 मौतें हो गईं है। इन मौतों की जानकारी स्थानीय कस्बे के नाम पर चल रही फेसबुक आई.डी. पर डाली गई, लेकिन अधूरी जानकारी के चलते कस्बे के एक व्यवसायी का नाम भी मृत व्यक्तियों की सूची में शामिल कर दिया गया, जबकि वह जिंदा है। फेसबुक पर मौत के बारे में पढ़ते ही उनके परिजनों के फोन आने शुरू हो गए और कुछ ही पल में यह बात पूरे क्षेत्र के साथ-साथ इस क्षेत्र के विदेशों में रह रहे लोगों व रिश्तेदारों तक भी पहुंच गई। 

फेसबुक का मैसेज डिलीट करके गलती की माफी मांगने की सलाह दी
आई.डी. एडमिन के करीबी फेसबुक साथियों ने फटाफट मौके को संभालते हुए फेसबुक का मैसेज डिलीट करके गलती की माफी मांगने की सलाह दी। मौके को भांपते हुए इस आई.डी. के ग्रुप एडमिन ने अपनी गलती फेसबुक पर मानते हुए क्षमा याचना की। हालांकि इस स्थानीय आई.डी. द्वारा आए दिन अपने कस्बे की सामाजिक समस्याओं को सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से उठाया जाता है और इस स्थानीय कस्बे के नाम से चल रही आई.डी. द्वारा कई समस्याओं का निवारण भी हुआ है। इसके चलते कुछ ही देर मे बुद्धिजीवियों द्वारा इस मसले को शांत किया गया और इस आई.डी. के एडमिन को भी पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही मैसेज डालने बारे समझाया गया।