टैस्ट मैच से पहले पॉलिटिकल क्लीयरैंस हासिल करेंगे: अनुराग

Wednesday, Nov 25, 2015 - 10:03 AM (IST)

ऊना: बी.सी.सी.आई. के सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा है कि श्रीलंका में होने वाली भारत और पाकिस्तान की टैस्ट मैच शृंखला से पहले दोनों क्रिकेट बोर्ड अपनी-अपनी सरकारों से पॉलिटिकल क्लीयरैंस हासिल करेंगे। भारत और पाक के बीच क्रिकेट मैच को लेकर हो रहे विरोध के सवाल पर अनुराग ने कहा कि उन्होंने भी भारत के विदेश मंत्री को पत्र लिखकर क्रिकेट मैच खेलने की अनुमति मांगी है। 


आई.सी.सी. मैचों का कैलेंडर कई वर्ष पहले ही निर्धारित कर जारी कर देता है। इसी कड़ी में यह टैस्ट शृंखला तय की गई थी। पाकिस्तान के हालात ठीक न होने के चलते यू.ए.ई. या अन्य किसी देश में इसका आयोजन होना था। पी.सी.बी. ने अब श्रीलंका में खेलने के लिए अपनी इच्छा जताई है। ऐसे में दोनों देश पॉलीटिकल क्लीयरैंस लेने के बाद ही इस दिशा में आगे बढ़ेंगे।